Dangal Family Awards 2024 : दंगल टीवी चैनल काफी हिट धारावाहिक दे रहा है। चैनल का परिवार काफी बड़ा और मजबूत हो चुका है। अपने इस परिवार के उत्साह को बढ़ाने के लिए दंगल टीवी की तरफ से पहले ( Dangal Family Awards 2024 ) फैमिली अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है।
दंगल टीवी की शुरुवात 2009 में हुई थी। तब इस चैनल पर भोजपुरी फिल्में चलाई जाती थी। बाद में इस चैनल को हिंदी मनोरंजन चैनल बना दिया गया। दंगल टीवी के धारावाहिकों की अच्छी कहानी दर्शकों को अपनी तरफ लाती है। चैनल बहुत सारे हिट सीरियल ला चुका है।
Dangal TV Serials :
इस वक्त चैनल पर 9 धारावाहिक चल रहे है। इनमें नथ कृष्णा और गौरी की कहानी, दालचीनी, मिल के भी हम ना मिले, आईना, हर बहु की यही कहानी सासू मां ने मेरी कदर ना जानी, तोसे नैना मिलाई के, कैसा है ये रिश्ता अनजाना, मन सुंदर और मन अतिसुंदर शामिल है।
Dangal Family Awards 2024 Announcement :
दंगल टीवी की तरफ से दंगल फैमिली अवॉर्ड्स 2024 की अनाउंसमेंट 4 मार्च 2024 को की गई है। दर्शक इस अवार्ड शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
View this post on Instagram
Dangal Family Awards 2024 Nominations :
Nominations for Chahiti Jodi ( चहीती जोड़ी )-
मन अतिसुंदर : राधिका और दिव्यम
मन सुंदर : रूही और नहर
कैसा है ये रिश्ता अनजाना : अनमोल और रजत
तोसे नैना मिलाई के : कुहू और राजीव
दालचीनी : दालचीनी और तेज
Nominations for Chahiti Bahu ( चहीती बहु )-
मन अतिसुंदर : राधिका
मन सुंदर : रूही
कैसा है ये रिश्ता अनजाना : अनमोल
तोसे नैना मिलाई के : कुहू
नथ कृष्णा और गौरी की कहानी : कृष्णा
Nominations for Chahiti Khalnayak ( चहीती खलनायक )-
पूर्णिमा : वत्सला
मन अतिसुंदर : सुजाता
मन सुंदर : पूनम
कैसा है ये रिश्ता अनजाना : मृदुला
नथ कृष्णा और गौरी की कहानी : गौरी
Dangal Family Awards 2024 Ke Liye Vote Kaise Karein?
अपने पसंदीदा किरदार को वोट देने के लिए दंगल टीवी के यूट्यूब चैनल पर जाएं और कम्युनिटी टैब में अपने चहीते किरदार के लिए वोट करें।
Dangal Family Awards 2024 Winners List :
इस सैक्शन में आपको सभी विजयताओं के नाम मिल जाएंगे। जल्द ही इस सैक्शन अपडेट किया जायेगा।
Dangal Family Awards 2024 Date on TV:
दंगल फैमिली अवॉर्ड्स 2024 जल्द ही चैनल पर दस्तक देगा। मार्च के अंत तक हमें यह अवार्ड शो देखने को मिलेगा।
ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहना LooksBuzz के साथ !